क्रिकेटर विराट कोहली की बीवी और बॉलीवुड की मशूहर अदाकारा अनुष्का शर्मा जो कि अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब अनुष्का लंबे समय के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्मों की दुनिया में एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं।

वहीं फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से अनुष्का शर्मा एक बार फिर बॉलीवुड में ‘एंट्री’ ले रहीं हैं। फिल्म की घोषणा जनवरी महीने में कर दी गई थी। वहीं बीते 2 सप्ताह से अनुष्का शर्मा ने क्रिकेट खेलने की “Practice” शुरु कर दी है।

क्रिकेट की Practice करते हुए अनुष्का शर्मा ने फोटों सोशल मीडिया पर साझा की। बता दें अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक Edit Reel भी साझा की है, जिसमें वह गेंदबाजी की “Practice” करते हुए नजर आ रही हैं।

बता दें कि फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का प्रसिद्ध भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रहीं हैं। झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज एवं दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वह महिला विश्व कप के इतिहास में संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनीं हैं। 2018 में उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट भी जारी किया गया था।