अगर आप दसवीं कक्षा में हैं तो कर दीजिए पढ़ाई शुरु, आ गई है Date Sheet और नई गाइडलाइन ! यहां पढ़िए पूरी खबर…

Central Board Of Secondary Education ने शुक्रवार 11 मार्च को कक्षा 10वीं की Date Sheet जारी कर दी है। इसी के साथ 10वीं कक्षा के बच्चों को कई गाइडलाइन भी दी गई हैं। जिनकी उन्हें पालना करनी है।

बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर छात्रों में कई तरह के सवाल थे  26 अप्रेल 2022( मंगलवार) से शुरु होने वाली हैं। जिसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

26 अप्रेल से शुरु होने वाले 10वीं कक्षा की परीक्षा चित्रकला के साथ शुरु होगी और अगले ही दिन 27 अप्रेल को अंग्रेजी का पेपर होगा।

एक पाली में होंगी 10वीं कक्षा की परीक्षा

वहीं 10वीं कक्षा के इस बार की परीक्षा में रोचक बात यह है कि परीक्षा केवल 1 पाली में कराई जाएगी। जिसका समय सुबह 10 :30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक चलेगी।

ये हैं CBSE की नई गाइडलाइन।

CBSE ने 10वीं कक्षा की Date Sheet के साथ-साथ गाइडलाइन भी जारी की है।

  1. जिसमें सर्वप्रथम गाइडलाइन इस प्रकार है कि अभ्यार्थी को परीक्षा में Transparent सैनिटाइजर की बोतल भी लानी होगी।
  2.  परीक्षा में अपने नाक और मुंह को मास्क की सहायता से ढ़क कर रखना होगा।
  3. परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिग की पालना भी करनी होगी।
  4. अभिभावकों को अपने बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करना होगा।
  5. अभ्यर्थी को Admit Card  पर दी गई सारी गाइडलाइन की पालना करनी होगी।
  6. इसी के साथ सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।