AIIMS Cyber Attack : सतर्क हुई दिल्ली पुलिस, चीनी हैकरों की जानकारी के लिए इंटरपोल को लिखा पत्र

राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS के सर्वर पर हाल ही में साइबर अटैक हुआ था। अब रिपोर्ट आ रही है कि इसमें चीनी हैकर्स का हाथ था। हैकर्स ने AIIMS के 100 सर्वर में से पांच को हैक कर लिया था। आपको बताए एम्स के सर्वर पर साइबर हमले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीन से हैकरों के बारे में जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए सीबीआई को लेटर लिखा है। पत्र में दिल्ली पुलिस ने मेल को लेकर आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी मांगी है।

वहीं आपको बताए इन पांचों सर्वर के डेटा को वापस हासिल कर लिया गया है। अब तक कि जांच में पता चला है कि हैकिंग करने वाले हॉन्गकॉन्ग और चीन के हेनान से हैं। बता दें कि एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक की घटना के बाद चरणबद्ध तरीके से अस्पताल की डिजिटल सेवाएं पटरी पर लौट रही हैं। इसी क्रम में अब मरीजों को ओपीडी में इलाज के लिए आनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई है। मरीज अब घर बैठे अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे।