Sikkim में स्थिति का जायजा लेने के बाद केंद्रीय दल दिल्ली रवाना

केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनंत किशोर सरन की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल सिक्किम में अचानक आयी बाढ़ से मची तबाही का जायजा लेने के बाद बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राहत आयुक्त-सह-सचिव अनिल राज राय और सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर केंद्रीय दल के सदस्यों को विदा किया।

तीन दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय दल को मुख्य सचिव वी बी पाठक ने चार अक्टूबर को उत्तर सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने के बाद चार जिलों में तीस्ता नदी बेसिन इलाके में अचानक आयी बाढ़ी के कारण सड़क बुनियादी ढांचे, दूरसंचार नेटवर्क को बड़े पैमाने पर पहुंचे नुकसान, लोगों के विस्थापन और मृतकों के बारे में जानकारी दी।