यूपी पुलिस में DSP बनने के बाद बोली दीप्ति शर्मा, कहा हमेशा से बनना चाहती थी पुलिस अधिकारी

यूपी पुलिस में DSP बनने के बाद बोली दीप्ति शर्मा, कहा हमेशा से बनना चाहती थी पुलिस अधिकारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने DSP बनाया है। जिसके बाद दीप्ति ने कहा कि पुलिस अधिकारी बनना उनके बचपन का सपना था।

आगरा की रहने वाली दीप्ति को पिछले महीने उत्तर प्रदेश पुलिस में DSP बनाया गया था और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 3 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।

दीप्ति पिछले साल एशियाई खेल में स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी। दीप्ति ने मीडिया से कहा कि मैं हमेशा से पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी।

दीप्ति ने कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि यह कठिन काम है। लेकिन मैं एक बार वर्दी पहनकर महसूस करना चाहती थी कि यह कैसा अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने भी हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं और मेरा परिवार इस सम्मान से बहुत खुश हैं।

दीप्ति को 2022-23 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई के सालाना पुरस्कारों में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया था। उन्होंने इस दौरान 38 विकेट लिए थे और 313 रन भी बनाए थे।