Adampur By Election : BJP ने उम्मीदवार का किया ऐलान, आदमपुर से उपचुनाव लड़ेंगे भव्य बिश्नोई

आदमपुर विधानसभा सीट से शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया था और आज बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे।

बता दे हिसार के आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधायक पद से इस्तीफा दिया था। वहीं भव्य बिश्नोई को टिकट मिलने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन्हें बधाई दी।

साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवा, भव्य बिश्नोई निश्चित ही आदमपुर हलके को विकास की नइ ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे।

वहीं टिकट मिलने के बाद भव्य बिश्नोई ने बीजेपी और पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व और सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा- आदमपुर के अपने परिवार की हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह इस बार भी आदमपुर की जीत होगी।