प्रदूषण पर LG के पत्र का AAP ने दिया जवाब, कहा- पत्र की भाषा असभ्य और अपमानजनक

प्रदूषण पर एलजी के पत्र का AAP ने दिया जवाब, कहा- पत्र की भाषा असभ्य और अपमानजनक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी वीके सक्सेना एक बार फिर आमने-सामने दिखाई दे रही है. एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में प्रदूषण को आप सरकार को पत्र लिखा था. वहीं, अब आप ने उसका जवाब देते हुए कहा है कि एक बार फिर, एलजी ने सीएम को ऐसी भाषा में पत्र लिखा है, जिससे बचना बेहतर है। भाषा असभ्य, रूखी और अपमानजनक है. हम एलजी द्वारा इस तरह की घृणित भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं.

40 किलोमीटर पर एक AQI मॉनिटर स्थापित

AAP ने कहा कि दिल्ली की AAP सरकार एक जिम्मेदार प्रशासन की कर्मठता को प्रदर्शित करते हुए व्यवस्थित रूप से इस मुद्दे का सामना करती है. हमने हर 40 किलोमीटर पर एक AQI मॉनिटर स्थापित किया है, इतना मजबूत निगरानी तंत्र देश में कहीं और नहीं है.

ईवी नीति के साथ देश में अग्रणी है दिल्ली

दिल्ली गर्व से सबसे प्रगतिशील ईवी नीति के साथ देश में अग्रणी है, जिसका उदाहरण हमारी सड़कों पर 1650 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन है. मीलों के हिसाब से यह उपलब्धि देश के किसी भी अन्य शहर से बेजोड़ है. यह उजागर करना जरूरी है कि, आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 2016 में दर्ज किए गए स्तर की तुलना में 30-35% की उल्लेखनीय कमी देखी गई है.