13 फरवरी को ‘आप’ ने बुलाई ‘PAC’ की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर उम्मीदवारों का होगा निर्णय

‘आम आदमी पार्टी’ ने 13 फरवरी को राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की अहम बैठक बुलाई है माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गोवा, हरियाणा और गुजरात की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर निर्णय हो सकता है।

बता दें कि इससे पहले ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हो रही देरी के बीच असम में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए गठबंधन पर नारागजी का भी संकेत दिया है।

इससे पहले आप नेताओं ने कहा था कि पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।

राज्यसभा सांसद और आप नेता संदीप पाठक ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम एक परिपक्व और समझदार गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय गुट इसे स्वीकार करेगा। लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीटों के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं।’