AAP रचने जा रही एक और इतिहास, पंजाब विधानसभा को मिल सकती है पहली महिला स्पीकर

Saravjit Kaur Manuke

पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद 16 मार्च को भगवंत मान पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी एक और इतिहास लिखने जा रही है.

आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर पंजाब की पहली महिला स्पीकर बन सकती है. स्पीकर बनने की रेस में हालांकि बलजिंदर कौर का नाम भी शामिल है. हालांकि यह तय है कि आम आदमी पार्टी महिला विधायक को ही पंजाब का अगला स्पीकर बनाएगी.

आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा के इतिहास में अभी तक किसी भी महिला विधायक को स्पीकर बनने का मौका नहीं मिला है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर को लेकर नामों पर चर्चा की है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनने की रेस में आगे हैं. हालांकि सरबजीत कौर का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है. आम आदमी पार्टी बलजिंदर कौर के नाम पर भी विचार कर रही है.