RBI ने रेपो रेट में की 0.25% की कटौती, होम लोन की EMI में कमी आने की उम्मीद
केंद्रीय बैंक के इस कदम को आर्थिक विकास को गति देने और महंगाई को काबू करने की दिशा में संतुलित प्रयास माना जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सस्ते लोन का तोहफा दिया। इस फैसले के बाद अब रेपो रेट घटकर 6% पर आ गई है। इस कटौती से घर-कार लोन की EMI कम हो जाएगी। केंद्रीय बैंक के इस कदम को आर्थिक विकास को गति देने और महंगाई को काबू करने की दिशा में संतुलित प्रयास माना जा रहा है।
नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग के फैसलों की जानकारी RBI गवर्नर ने आज 9 अप्रैल को दी। ये मीटिंग 7 अप्रैल को शुरू हुई थी।
मौद्रिक नीति समिति में 6 सदस्य होते हैं। इनमें से 3 RBI से होते हैं, जबकि बाकी की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है। RBI की बैठक आमतौर पर हर दो महीने में होती है। हाल ही में रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठकों का शेड्यूल जारी किया। इस वित्त वर्ष में कुल 6 बैठकें होंगी। पहली बैठक 7-9 अप्रैल को हो रही है।
इस साल फरवरी में RBI ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की थी
फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की गई थी इससे पहले चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 की आखिरी बैठक में RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। फरवरी में हुई बैठक में ब्याज दरें 6.5% से घटाकर 6.25% कर दी गई थीं। यह कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी।
What's Your Reaction?






