Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस में आए कई बदलाव, वर्चुअली शामिल होंगे कई विदेशी मेहमान…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे साल भी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में कोई भी विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली है। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर मध्य एशियाई देशों से कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा। सरकार ने पांच मध्य एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा था लेकिन अब योजनाओं को रद्द कर दिया गया है।  गौरतलब है कि पिछले साल 2021 में भी कोरोना महामारी के कारण कोई भी मेहमान शामिल नहीं हो सके थे।

कोरोना महामारी के कारण इस बार दर्शकों की संख्या 70 से 80 फीसदी घटाई गईं
रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 70-80 प्रतिशत घटकर लगभग 5,000-8,000 रह जाएगी। पिछले साल की परेड में लगभग 25,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

राजपथ पर 600 युवा कलाकार देंगे प्रस्तुति
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राजपथ पर प्रस्तुति देने वाले कुल 600 युवा कलाकारों का चयन रक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता ‘वंदे भारतम’ के माध्यम से किया गया ताकि देश भर के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो और प्रतिभाशाली नर्तकियों को प्रोत्साहित किया जा सके।

इस बार श्रमिक, सफाई कर्मचारी ऑटो-रिक्शा चालक को भी आमंत्रण 
इस वर्ष गणतंत्र दिवस की आमंत्रितों की सूची में निर्माण श्रमिक, सफाई कर्मचारी, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और ऑटो-रिक्शा चालक शामिल हैं। इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अवसर देना है। आमंत्रित लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।

युद्धाभ्यास करने वाले लड़ाकू विमानों के कॉकपिट से कुछ अनदेखी दृश्य
सूत्रों के अनुसार पहली बार आगंतुकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर युद्धाभ्यास करने वाले लड़ाकू विमानों के कॉकपिट से कुछ अनदेखी दृश्यों की झलक मिलेगी। 

इस साल गणतंत्र दिवस के निमंत्रण कार्ड में औषधीय बीज
इस साल गणतंत्र दिवस के निमंत्रण कार्ड में औषधीय बीज हैं। आयोजन के बाद, इसे फूल के गमले या बगीचे में बोया जा सकता है। 

एनसीसी के जवान शहीद सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे
एनसीसी के जवान गणतंत्रदिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में उकेरे गए शहीद सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्हें राष्ट्र के लिए बलिदान के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम द्वारा हस्ताक्षरित एक पट्टिका भेंट की जाएगी। 5000 से अधिक परिवारों की सूची बनाई गई हैं।