9 किसान नेताओं की आज होगी रिहाई, सरकार ने मानी किसानों की मांगे

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी पर MSP की मांग को लेकर रोड पर बैठे किसानों ने मंगलवार रात रोड खाली कर दिया है. सरकार ने किसानों की मांगों को मानते हुए 9 किसान नेताओं की रिहाई आज करेगी.बीती रात सरकार ने नेताओं को रिहाई करने को लेकर अश्वासन दिया था.

इसके साथ ही सरकार ने सूरजमुखी की खरीद भी 64 सौ रुपए में करेगी जिसमें 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को दिया जाएगा वहीं 1400
रुपए प्रति क्विंटल भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलेगा.

आपको बता दें कि सोमवार को किसान सूरजमुखी पर MSP और किसान नेताओं के रिहाई की मांग को लेकर कुरूक्षेत्र में हाईवे जाम कर दिया था. जिसके बाद यातायात में लोगों को परेशानी हो रही थी.