हरियाणा में 7 IAS और 35 HCS अफसरों का तबादला, भ्रष्टाचार के मामले में फंसे विजय दहिया से दोनों विभाग लिए वापस

हरियाणा सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। हरियाणा सरकार ने यह फेरबदल करते हुए राज्य में 7 IAS और 35 HCS अफसरों का तबादला कर दिया है। आपको बता दें कि पंचकूला रिश्वतकांड में एफआईआर दर्ज होने के बाद विजय दहिया से दोनों विभाग वापस ले लिए हैं उनके स्थान पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल मलिक को युवा, सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग का एसीएस नियुक्त किया है तो वहीं विजय दहिया के दूसरे विभाग कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की कमान आईएएस अफसर विकास गुप्ता को सौंप दिया है वहीं सुशील कुमार CEO जिला परिषद सोनीपत विराट को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के OSD के तौर पर नियुक्त किया है।