बरनाला का बेटा हुआ जम्मू में शहीद, मां-बाप की इकलौती संतान था शहीद जवान

पंजाब के बरनाला का जवान जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमले में शहीद हो गया। शहीद होने वाला जवान बरनाला के गांव वजीदके का रहने वाला था और वह जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के राजौरी पोस्ट पर तैनात था। शहीद होने वाला 28 वर्षीय जवान फौजी जसवीर सिंह समरा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। शहीद के पिता स्कूल बस के ड्राइवर हैं। शहीद के माता-पिता ने कहा कि, उन्हें फक्र है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। वीर जवान की शहादत की सूचना फौज के मिलिट्री यूनिट कमांडेंट ने बीती रात 1:30 बजे शहीद जवान जसवीर सिंह के परिवार को दी। जिसके बाद परिवार में शोक का माहौल और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

शहीद के माता-पिता ने अपने बेटे की शहादत पर फक्र महसूस करते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से उसके बनते मान सम्मान की बात कही।जिला प्रशासन लगातार फौज से संपर्क में है जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि फौजी जसवीर सिंह समरा 10 जेके राइफल में लांस नायक था, पूरे मान सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह 10 बजे उसके पैतृक गांव वजीदके लाया जाएगा और पूरे मान सम्मान के साथ उनका उनके गांव में ही संस्कार किया जाएगा।