पुंछ मुठभेड़ स्थल के पास 3 लोग रहस्यमय परिस्थितियों में पाए गए मृत

पुंछ मुठभेड़ स्थल के पास 3 लोग रहस्यमय परिस्थितियों में पाए गए मृत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के 2 वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलास्थल के निकट शुक्रवार को 3 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।

सेना के वाहनों पर बृहस्पतिवार को आतंकवादी हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे और 2 अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि मृत पाए गए 3 लोग उन 8 लोगों में से थे, जिन्हें सेना सुरनकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर बृहस्पतिवार को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कथित रूप से साथ लेकर गई थी।

उन्होंने बताया कि बुफलियाज के टोपा पीर गांव निवासी सफीर हुसैन (43), मोहम्मद शौकत (27) और शब्बीर अहमद (32) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई और उनकी मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार 3 लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद बुफलियाज पहुंचे तथा जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार भी सुरनकोट रवाना हुए।