सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रिश्वत मामले में 2 कर्मचारी हुए सस्पेंड

हरियाणा के सोनीपत जिले के नागरिक अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले 2 कर्मियों को स्वास्थ्य निदेशालय ने सस्पेंड कर दिया है।

साल 2019 में रिश्वत मांगने के नाम पर पानीपत के गांव किवाना निवासी बलजीत ने जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र शाखा में सांख्यिकी सहायक प्रदीप राणा और क्लर्क नरेश की शिकायत दर्ज की थी। वहीं, इस मामले में विजिलेंस टीम ने छापेमारी की लेकिन आरोपी रिश्वत के रुपए छोड़ फरार हो गए।

वहीं, नागरिक अस्पताल की उप सिविल सर्जन ने बताया कि, 2019 में रिश्वत लेने का मामला सामने आया था जिसके बाद दोनों कर्मचारियों का ताबदला कर दिया गया लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक ने दोनों को संस्पेंड कर दिया गया है।