हिमाचल प्रदेश में आज से बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब राज्य का कोई सीएम ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचा हो। बता दें कि, जब सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक थे तब भी वो अपनी ऑल्टो कार से ही विधानसभा पहुंचते थे।
सीएम सुक्खू के इस फैसले ने विधानसभा परिसर में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को भी हैरान कर दिया। दरअसल, विधानसभा परिसर में जब प्राइवेट नंबर की ऑल्टो कार ने एंट्री ली तो पुलिस वालों ने गाड़ी को रोक दिया लेकिन जब सीएम को कार में देखा तो वो भी हैरान रह गए।

बता दें कि, यह ऑल्टो कार सीएम सुक्खू के पास कई सालों से है। वहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि, इस कार को उन्होंने साल 2003 में खरीदा था जब वो पहली बार विधायक बने थे और तभी से वो ऑल्टो से ही विधानसभा जाते है।
17 मार्च को पेश होगा बजट
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के बाद नए सरकार का यह पहला बजट सत्र है। वहीं, चुनाव के समय जो घोषणाएं की गई थी उन्हें इस बजट में शामिल किया जाएगा या नहीं वो भी देखना होगा और इस बजट से प्रदेशवासियों को काफी उम्मीद है। बता दें कि, सीएम सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट 17 मार्च को पेश करेंगे।