100 महिलाओं ने शंख बजाकर की गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत, कर्तव्य पथ पर दिखी नारी शक्ति

100 महिलाओं ने शंख बजाकर की गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत, कर्तव्य पथ पर दिखी नारी शक्ति

देश में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहींं, इस अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत महिला बैंड के साथ हुई. 100 से ज्यादा महिलाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर परेड की शुरूआत की.

इन राज्य के कलाकारों ने किया प्रदर्शन

वहीं, इसके साथ ही मनमोहक ध्वनियों के बीच, 20 कलाकारों ने महाराष्ट्र के ढोल और ताशे की लयबद्ध ताल का प्रदर्शन किया और 16 कलाकारों ने तेलंगाना के पारंपरिक डप्पू का लयबद्ध वादन किया. बैंड के सुरों को बढ़ाते हुए 10 कलाकारों ने केरल के पारंपरिक ड्रम चेंडा का वादन किया और 30 कलाकारों ने कर्नाटक के ऊर्जावान ढोलू कुनिथा का प्रदर्शन किया.

पहली बारत महिलाओं ने किया नेतृत्व

वहीं, यह पहला मौका था. जब गणतंत्र दिवस की परेड की शुरुआत महिलाओं ने की हो. वहीं इसके साथ ही पहली बार तीनों सेनाओं की ओर से ऑल विमेन मार्चिंग कंटिंजेंट शामिल हुआ. इसमें तीनों सेनाओं की 60 महिलाएं शामिल हुईं. इस ट्राई-सर्विस टुकड़ी का नेतृत्व भारतीय सेना की कैप्टन शरण्या राव ने किया.