1.53 लाख लोग बेघर, 16 मौतें, चारों तरफ तबाही, लॉस एंजेलिस की आग बुझ क्यों नहीं रही?
मौसम विभाग की नई चेतावनी के मुताबिक इस सप्ताह चलने वाली तूफानी हवाएं आग के दायरे को और बढ़ा सकती हैं। शहरी इलाकों में आग और भी भयंकर रूप से फैल सकती है।
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी जंगल की आग का आज छठा दिन है। पिछले 6 दिनों से ये आग भीषण ज्वाला बनकर लॉस एंजिल्स के बड़े हिस्से को जलाकर राख कर चुकी है। सुपर पावर देश के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात ये है कि काफी कोशिशों के बाद भी इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है और मौसम विभाग की नई चेतावनी के मुताबिक इस सप्ताह चलने वाली तूफानी हवाएं आग के दायरे को और बढ़ा सकती हैं। शहरी इलाकों में आग और भी भयंकर रूप से फैल सकती है।
आग की वजह से लॉस एंजिल्स में अब तक हुए नुकसान की बात करें तो 16 लोगों की जान जा चुकी है, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। रॉयटर्स के मुताबिक अब तक इस आग की वजह से अमेरिका को करीब 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। आग की वजह से लॉस एंजिल्स में 12,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं। लॉस एंजिल्स में 30 हजार से ज्यादा घर जल चुके हैं। आग की वजह से 1 लाख 53 हजार लोग जान बचाकर इलाका छोड़कर जा चुके हैं।
कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से लेनी पड़ रही है मदद
आग के चश्मदीदों की मानें तो उन्होंने ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी थी। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि यह तबाही ऐसी है, जैसे यहां कोई बम फटा हो। सबसे बड़ी बात यह है कि मुसीबत के वक्त पूरी दुनिया को मदद का भरोसा देने वाला अमेरिका खुद कुदरत के कहर के आगे बेबस नजर आ रहा है। राहत और बचाव के लिए उसे कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से मदद लेनी पड़ रही है।
सोचिए अमेरिका पर यह आफत कितनी बड़ी है कि ईरान ने भी दुश्मनी भुलाकर हर संभव मदद की पेशकश की है। अमेरिका को संदेश भेजकर तेहरान ने कहा है कि विशेष उपकरणों से लैस उसकी अग्निशमन टीमें वहां पहुंचने के लिए तैयार हैं। ईरान अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अब सबकी निगाहें अगले बाइडेन प्रशासन पर टिकी हैं।
कहां, कैसे हैं हालात?
लॉस एंजिल्स में लगी आग से हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए हैं। कैलिफोर्निया फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक यहां 6 हिस्सों में आग लगी है। पैलिसेड में 21600 एकड़ जमीन आग की चपेट में है, जबकि सिर्फ 11 फीसदी पर ही काबू पाया जा सका है। ईटन में 14 हजार एकड़ जमीन आग की चपेट में है, जबकि सिर्फ 15 फीसदी पर ही काबू पाया जा सका है। हर्स्ट में 800 एकड़ इलाका जल रहा है, यहां 76 फीसदी इलाके पर काबू पा लिया गया है। वहीं, लिडिया में 400 एकड़ इलाका आग की चपेट में था, यहां आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, केनेथ में 1000 एकड़ जमीन आग की चपेट में आई, 80 फीसदी इलाके पर काबू पा लिया गया है, जबकि आर्चर में शुक्रवार को आग लग गई और अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है।
700 करोड़ रुपये तक के आलीशान बंगले
लॉस एंजिल्स को दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है। यहां हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के पास 40 करोड़ रुपये से लेकर 700 करोड़ रुपये तक के आलीशान बंगले हैं। आग में जिन मशहूर हस्तियों के घर जलकर राख हो गए हैं, उनमें एंथनी हॉपकिंस, मेल गिब्सन, लीटन मेस्टर, एडम ब्रॉडी, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन शामिल हैं।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को पहले ही खाली करा लिया गया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आग की लपटें मैंडविल कैन्यन तक पहुंच रही हैं। और यहां मशहूर हॉलीवुड अभिनेता और पूर्व मेयर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर जैसी मशहूर हस्तियों के घर हैं, जिनके जलने का खतरा बढ़ गया है।
अमेरिका में आग की घटना पर राजनीति भी तेज
अमेरिका में लगी आग पर एक बड़ी अपडेट यह है कि इस मुद्दे ने अब वहां राजनीतिक रंग ले लिया है। जहां एक तरफ राष्ट्रपति बाइडेन कह रहे हैं कि लॉस एंजिल्स में लगी आग से मची तबाही बिल्कुल युद्ध के दृश्य जैसी है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाइडेन उनके लिए तबाही छोड़कर जा रहे हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और उससे पहले ही लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग और उससे होने वाला नुकसान उनके लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
What's Your Reaction?