हिमाचल: सोलन में AAP के पंचायत प्रमुखों, उपप्रमुखों और सचिवों को दिलाई गई शपथ, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा….

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आप ने संगठन को मजबूत करने के लिए सोमवार को सोलन में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पार्टी के पंचायत प्रमुख, उपप्रमुख और सचिव शपथ दिलाई गई।

सोलन के ठोडो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में खराब मौसम के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं पहुंच पाए। दोनों ने वीडियो संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाई।

ऐसे में आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पार्टी की मजबूती के लिए नौ हजार से अधिक पंचायत प्रमुख, उपप्रमुख और सचिवों को शपथ दिलाई। साथ ही पंचायत स्तर पर 15 दिनों में कमेटियों का गठन करने व एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया।

वहीं इस मौके पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा- हमें पंजाब में तीन महीने भी नहीं हुए और मान साहब ने पंजाब में मुफ्त बिजली की घोषणा कर दी। पिछली सरकारें कहती थी कि सरकार घाटे है, अब कहां गया घाटा? अब पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक बना रही है और गणतंत्र दिवस तक 75 मोहल्ला क्लीनिक बन जाएंगे।