सीएम मनोहर लाल का गुरुग्राम दौरा, SMART E- BEAT सिस्टम की शुरुआत की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम पहुंचे और सीएम मनोहर लाल ने
गुरुग्राम पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग योजना के तहत SMART E- BEAT सिस्टम की शुरुआत की।

इस एप के जरिए हर पुलिस राईडर को सिस्टम से जोड़ेगा। इससे पुलिस विभाग और मुस्तैद होगा। इस एप के जरिए हर बीट पर संबंधित पुलिस राईडर की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।

वहीं सीएम मनोहर लाल ने स्मार्ट टीवी के तहत पुलिस राइडर की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा- 119 गुरुग्राम की बीट को तकनीक के माध्यम से जोड़ा जाएगा। मैनुअल उपस्थिति की बजाय ऐप के जरिए उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले वक्त में डायल 112 सेवा के साथ भी इस योजना को जोड़ेंगे,जिससे कई जगह पर कार से पहले पुलिस राइडर का जल्दी पहुंचना सुनिश्चित हो सके। इजराइल की एंबू बाइक की तर्ज पर इन राइडर्स को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।