हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र 5 अप्रैल को, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि 5 अप्रैल को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। ये विशेष सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार के चंडीगढ़ को पंजाब में शामिल करने वाले प्रस्ताव को लेकर हरियाणा में सियासत जारी है। कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दल इस मुद्दे पर हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो किया है, वह निंदनीय है। लोकतंत्र की एक व्यवस्था होती है। उन्होंने जो एकतरफा फैसला लिया है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह के फैसले की लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। सीएम ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे है जिसका हल बातचीत से हल निकाला जाता है।