करनाल के घरौंडा में कुट्‌टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, अस्पताल में उपचाराधीन मरीज

karnal_kuttu ka ata

हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा शहर में नवरात्र के व्रत के दौरान कुट्‌टू के आटे का सेवन करने वाले कई लोग बीमार हो गए हैं, जिनका सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी को उल्टी, दस्त, शरीर में कंपन की शिकायत है।

शनिवार रात बजे से अस्पताल में बीमार होने वाले मरीजों का आना शुरू हो गया था। जो दूसरे दिन दोपहर तक निरंतर चल रहा है। पीड़ित लोगों का कहना है कि कुट्‌टू के आटे से बनी रोटी खाने से शरीर में दर्द और कंपन, उल्टी, दस्त, सिर दर्द व अन्य समस्याएं हो रही हैं।