हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, 18 नगर परिषद और 28 नगरपालिका पर डाले जा रहे वोट

haryana nikay

हरियाणा में आज 18 नगर परिषद और 28 नगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाएगी। वहीं, 22 जून को मतगणना की जाएगी।

हरियाणा में 46 शहरी निकायों में रविवार को हो रहे मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब साढ़े 12 हजार पुलिसकर्मियों की तैनात किया गया है। दरअसल, केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में हो रहे व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने पुलिस महानिदेशक पी. के. अग्रवाल से इस सम्बंध में बातचीत कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने को कहा था।

चुनाव के लिए कुल 888 वार्डों में राज्य चुनाव आयोग ने 1961 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। करीब 1200 मतदाताओं पर एक बूथ स्थापित किया गया है।

मतदान इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) पर हो रहा है और इस सम्बंध में 4712 इवीएम की व्यवस्था की गई है। लगभग 18.30 लाख मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।