सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में कोर्ट ने दीपक मुंडी समेत अन्य दो को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Sidhu Moose Wala

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शूटर दीपक मुंडी व उसके दो साथी कपिल पंडित और राजेंद्र जोकर की शनिवार को गिरफ्तारी के बाद आज मनसा कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने तीनों को छह दिन का रिमांड दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दीपक मुंडी को लेकर दस दिन का रेमंड मांगा था। लेकिन कोर्ट ने तीनों को छह दिन की रेमंड पर भेज दिया।

रिमांड के बाद अब तीनों से खरड़ में पूछताछ की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन तीनों को खरड़ में लॉरेंस बिश्नोई के सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ करेगी।सूत्रों के मुताबिक, दीपक मुंडी लगातार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। गिरफ्तारी से पहले इन्होने एक फोन को भी ठिकाने लगाया था।

ये तीनों आरोपी नकली पासपोर्ट के जरिए नेपाल से कजाकिस्तान भागने कि फिराक में थे। गिरफ्तार राजेंद्र जोकर पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में साथ देने और कपिल पंडित पर आरोपियों को छिपाने का आरोप है।

जब इन तीनों को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया तो उनके कब्जे से नौ एम एम की पिस्तौल, 32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई थी, जो मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए थे।