Test Cricket: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा एक और इतिहास, मैक्ग्रा के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की विकेट चटकाने के मामले में बराबरी कर ली है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केनिंगटन के द ओवल में अपने पक्ष के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट लिए।

वहीं अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्टुअर्ट ब्रॉड छठे सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने 159 टेस्ट में 27.84 की औसत और 2.94 की इकॉनमी रेट से 563 विकेट लिए हैं। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 8/15 है।

वहीं मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए हैं। उनके ये विकेट 21.64 के औसत और 2.49 के इकॉनमी रेट से आए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 8/24 है।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन खेल के लंबे प्रारूप में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 175 टेस्ट में 26.24 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से 665 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 7/42 है।