शेन वॉर्न के अंतिम संस्कार में आएंगे एक लाख लोग, पीएम स्कॉट मॉरिसन भी होंगे शामिल !

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अगले दो या तीन हफ्ते में राजकीय सम्मान के साथ महान स्पिनर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार किया जायेगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जायेगा. वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने एमसीजी में अंतिम संस्कार होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संकेत दिया कि इस महान क्रिकेटर के कद को देखते हुए कोई और स्टेडियम उचित नहीं होगा.

उन्होंने ‘द ऐज ’ से कहा, और कहां. हेराल्ड सन के अनुसार अंतिम संस्कार दो या तीन हफ्ते में होगा और एमसीजी पर इसका पूरा इंतजाम किया जायेगा. वॉर्न का परिवार थाईलैंड से उनका पार्थिव शरीर यहां लाये जाने का इंतजार कर रहा है. वॉर्न का थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

द ऐज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री स्कॉट मौरीसन और विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं और वॉर्न के परिवार से तारीख पर बात कर रहे हैं.