यूपी में खत्म हुआ विधानसभा का चुनाव, आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए वोटिंग संपन्‍न होने के साथ ही पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. सातवें चरण में आज आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.

शाम 5 बजेे तक 54.18% वोटिंग हुई थी. वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है. यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी.

प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हुई. 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं.