शिमला के पास ‘माउंटेन सिटी’ के लिए भूमि अधिग्रहण की मंजूरी

हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के निदेशक मंडल ने शिमला के उपनगरीय क्षेत्र में जुब्बर-हट्टी हवाईअड्डे के पास नई बस्ती ‘माउंटेन सिटी’ बसाने के लिए भूमि अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य की राजधानी शिमला में बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए यह परियोजना लाने का फैसला किया गया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1,373 करोड़ रुपये है।

बता दें कि, इस परियोजना से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा मिलने की संभावना है, जबकि अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और उन्नत भूकंपीय तकनीक के साथ एक अति-आधुनिक शहर का निर्माण होगा।

हिमुडा के निदेशक मंडल (बीओडी) की 52वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता के लिए अपनी उपस्थिति और सेवा बढ़ाने के लिए नवीनतम निर्माण तकनीकों को अपनाने और सूचना प्रौद्योगिकी मंचों का लाभ उठाने के महत्व पर भी जोर दिया।