शहीदों के परिजनों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को मिलेगी एक करोड़ की मदद

पंजाब सरकार ने बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवानों के परिवार के लिए बड़ा फैसला किया है। पंजाब सरकार ने ये फैसला किया है कि बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए सहायता राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

पंजाब सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ये सैनिकों के बलिदान के बराबर नहीं है लेकिन परिवार को आर्थिक तंगी न आए इसलिए हम उन्हें 1 करोड़ की राशि देंगे।

बता दे पंजाब सरकार ने पहले बजट में 300 यूनिट बिजली फ्री का वादा पूरा किया
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने पहले बजट में 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा पूरा किया था। प्रदेश में एक जुलाई से 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिल रही है।