वायू प्रदूषण पर सख्ती,NCR के जिलों में भवन निर्माण और माइनिंग पर रोक…

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को गंभीरता से लेकर दिल्ली सरकार ने जो ठोस कदम उठाए, उन्हीं की देखा-देखी, अब हरियाणा सरकार ने भी प्रदूषण को लेकर कदम उठाया है।

दिल्ली, एनसीआर समेत प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण को हरियाणा सरकार ने गंभीरता से लिया है। हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि एनसीआर के जिलों में एनजीटी ग्रेप-4 को सख्ती से लागू किया जाए। इसके तहत अब एनसीआर के जिलों में भवन निर्माण व रिपेयर, माइनिंग, मिक्सर प्लांट, सडक़ निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट आदि सभी कार्यो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, सभी एलएमवी बीएस-6 से नीचे के डीजल वाहनों (केवल इमरजेंसी सेवाओं, मेडिकल व खाद्य सामग्री की ढुलाई करने वाले वाहनों को छोड़कर) के चलाने पर रोक लगा दी गई है। बिजली व पीएनजी की आपूर्ति वाली औद्योगिक इकाईयों को बंद रखने को कहा गया है।