रोहतक में सीएम मनोहर लाल बोले- MBBS पॉलिसी से छात्रों के माता पिता पर नहीं आएगा बच्चे का कोई खर्च

खबर हरियाणा के रोहतक से हैं जहां MBBS पॉलिसी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नई पॉलिसी में विधार्थियों या उन के माता पिता पर किसी तरह का खर्च नहीं आएगा।

नई MBBS पॉलिसी के तहत का मकसद सरकारी डॉक्टरों के माध्यम से प्रदेश की गरीब जनता की देश की सेवा करना है सरकारी कालेजों से शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉक्टर जनसेवा का मन बनाएं। सरकारी सेवा में आने पर बॉन्ड की राशि सरकार देगी। जब तक नौकरी नहीं तब तक अंशदान भी नहीं लिया जाएगा। इस विषय पर नये विधार्थियों से बातचीत भी करेंगे।