वंदे भारत ट्रेन चेन्नई को दक्षिण इलाकों से जोड़ेगी

तमिलनाडु को रविवार को मिली वंदे भारत ट्रेन राजधानी चेन्नई को राज्य के दक्षिणी हिस्सों से जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनमें तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई सेवा भी शामिल है। राज्य को मिली यह दूसरी इंटरसिटी वंदे भारत ट्रेन है।

दक्षिणी रेलवे के अनुसार, ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी और 653 किलोमीटर की दूरी 7.50 घंटे में तय करेगी।

तिरुनेलवेली से यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह छह बजे रवाना होगी, जबकि ट्रेन यहां से अपराह्न 2.50 बजे दक्षिणी शहर के लिए रवाना होगी।

इस सेवा से तिरुनेलवेली-मदुरै क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने पहली इंटर सिटी वंदे भारत सेवा को इस साल अप्रैल में हरी झंडी दिखाई थी और यह पश्चिमी औद्योगिक शहर कोयंबटूर और चेन्नई के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन लगभग 500 किलोमीटर की दूर 5.50 घंटे में तय करती है।