राजस्थान पुलिस ने तस्करों की 12 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की

राजस्थान पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों की लगभग 12 करोड़ रुपए मूल्य की चल एवं अचल संपत्ति जब्त (फ्रीज एवं सीज) की है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राज्य में हाल ही के वर्षों में यह अपनी तरह की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस कार्रवाई के लिए प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है तथा प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68 एफ के तहत ‘फ्रीजिंग’ की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। कुख्यात तस्कर कमल राणा, कमलेश बैरागी, शैलेंद्र बैरागी और विष्णु बैरागी की मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित करीब 12 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जप्त की गई है।

मिश्रा ने एक बयान में बताया कि राजस्थान में पहली बार तस्करों को शरण देने व वित्तीय सहयोग करने वालों के खिलाफ भी प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए, 28, 29, 30 के तहत बिना किसी जब्ती का थाना छोटी सादड़ी पर मुकदमा दर्ज कर 23 आरोपियों को नामजद कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।