यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, योगी सरकार को घेरने के लिए विधायकों संग पैदल मार्च करेंगे अखिलेश यादव

up-vidhansabha

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने महंगाई और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को हंगामेदार तरीके से उठाने की तैयारी की है।

उधर, सत्तापक्ष ने कहा है कि विपक्ष मुद्दाविहीन है इसलिए विरोधी दलों ने सदन को सुचारू रूप से नहीं चलने देने की योजना बनाई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा के विधायक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यालय से पैदल मार्च कर विधानसभा पहुंचेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पार्टी, विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च कर विधानसभा कूच करेंगे। इस दौरान पैदल मार्च में विधायकों के हाथों में तख्तियां होंगी। जिन पर बेरोजगारी, महंगाई, महिला शोषण,कानून व्यवस्था की बदहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गड़बड़ी का उल्लेख करने वाले नारे लिखे होंगे।

आपको बता दें कि 23 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में एक दिन महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस अनूठी पहल के तहत 22 सितंबर को सिर्फ महिला सदस्य ही दोनो सदनों में बोलेंगी।