यूक्रेन में भारतीयों के लिए इमरजेंसी एडवाइजरी जारी, तुरंत खारकीव छोड़ देने के लिए कहा

खारकीव में कुछ बड़ा होने वाला है और 4 हजार हिंदुस्तानियों को जल्द से जल्द निकालना है। भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 9 बजे तक भारतीय छात्रों को खारकीव छोड़ना होगा।

यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल खारकीव छोड़ देने के लिए कहा। यूक्रेन के खारकीव में भारतीयों के लिए इमरजेंसी एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में भारतीय छात्रों को कहा गया है कि जल्द से जल्द खारकीव से भारतीय छात्र बाहर निकलें और जितनी जल्दी हो सके पेसोचीन या बाबाय की तरफ पहुंच जाएं।

एडवाइजरी में खारकीव से तुरंत निकलने के लिए और पेसोचिन, बेज्ल्युदोवका और बाबये की ओर जल्द से जल्द बढ़ने के लिए कहा गया है। एडवायजरी के अनुसार नागरिकों को आज शाम छह बजे (यूक्रेन के समयानुसार) इन स्थानों पर हर हालत में पहुंचना होगा।

बता दें कि खारकीव के बाद अब यूक्रेन के इरपिन में रूसी जेट्स लगातार बमबारी कर रहे हैं। इरपिन यूक्रेन के राजधानी कीव के करीब का शहर है जहां रूसी सेना नॉनस्टॉप बम बरसा रही है।