IPL 2022: मुंबई के इन पांच जगहों पर आईपीएल टीमें 14 या 15 मार्च ये शुरू करेंगी अभ्यास

IPL की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी, जिसके लिये पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है. आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे के एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का मैदान और घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है.

खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है. महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एमसीए के साथ बैठक की. आईपीएल में इस बार 10 टीम हिस्सा लेंगी.

यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है. यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को बायो बबल में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक क्वारंटीन पर रहना होगा. आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे.

10 टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई में 26 मार्च से शुरू होगी और 29 मई को लीग का फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरूवार को संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, आईपीएल शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.