यूक्रेन में फंंसे भारतीयों की वतन वापसी को लेकर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

pm modi

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालकर लाए जाने में प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के अब तक किए गए प्रयासों के संबंध में पीएम मोदी समक्ष एक प्रस्तुतिकरण दिया गया।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार से लौटने के तुरंत बाद बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से छात्रों समेत भारतीय नागरिकों को सकुशल निकाले जाने की समीक्षा की।

सूत्रों ने बताया, यूक्रेन-रूस संघर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक 2 घंटे से अधिक चली। प्रधानमंत्री ने भारतीय छात्रों की सुरक्षा और निकासी को प्राथमिकता दी। निकासी में तेजी लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ और ज्यादा सहयोग बढ़ाया जाएगा।”