मथुराः प्लेटफॉर्म पर चढ़ा ट्रेन का इंजन, एक महिला घायल

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक लोकल ट्रेन का इंजन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया, जिससे एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई। घायल महिला झांसी की रहने वाली 39 वर्षीय उषा देवी हैं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। रेलवे ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। आगरा मंडल के अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर शकूरबस्ती से इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट- ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म दो पर पहुंची थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का स्टाफ और सभी यात्री उतर चुके थे। इसके बाद ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतरा और प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। स्टेशन मास्टर एस. के. श्रीवास्तव ने बताया “ये गाड़ी ईएमयू है और ये प्रतिदिन चलती है। ये गाड़ी शकूरबस्ती से मथुरा जंक्शन रात में आती है। ये कल रात को 10.49 पर आई थी। गाड़ी खड़ी हुई थी और जो यात्री थे वे उतर चुके थे और फिर अचानक ये इंजन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आ गया है।” उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि इस असामान्य घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या दो को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। अधिकारियों के अनुसार इससे पहले ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) टूटने से ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ था।