भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,279 नए मामले आए सामने, 36 लोगों की मौत

corona update

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामले बढ़कर 1,52,200 हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से 36 लोगों कि मौत हो गई जिसके बाद भारत में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गई है।

वहीं, आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा कोरोना से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,10,522 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.99 करोड़ खुराकें दी गई हैं।