भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, “पहले से लगी चोट के चलते एनरिक नॉर्खिया भारत के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिया के स्थान पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।”

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से संचुरियन में हो रहा है। ये मैच कोरोना के चलते दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग में 3 जनवरी से जबकि तीसरी टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा।