भारतीय टीम का टी20 में लगातार 13 मैच जीतने का सपना टूटा, दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में 7 विकेट से हराया

भारत का टी20 मैचों में लगातार 13 मैच जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका और टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
टेंबा बावुमा की अगुआई में मेहमान टीम ने पहले टी20 मैच में भारत के 212 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के 48 गेंद में 76 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 211 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने आतिशी पारी खेली और रासी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 131 रन की अटूट साझेदारी निभाई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में भारत के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और सात विकेट की रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

मिलर ने 31 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 64 जबकि वान डेर डुसेन ने 46 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाये। हर्षल पटेल ने चार ओवर में 43 और अक्षर पटेल ने 40 रन दे डाले। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 43 रन दिये।