पीएम मोदी ने देखा दूरदर्शन का टीवी सीरियल ‘स्वराज’, केंद्रीय मंत्री भी रहे साथ…

दूरदर्शन पर सीरियल  ‘स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ शुरू हो गया है और इस सीरियल की स्क्रीनिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रखी गई। बुधवार को पीएम मोदी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों के साथ संसद पुस्तकालय भवन के सभागार में इस सीरियल को देखा। यह स्क्रीनिंग दूरदर्शन द्वारा आयोजित की गई थी। पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री भी स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद थे।

पीएम मोदी अपनी कैबिनेट के साथ शाम को इस धाराविक की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए। जानकारी के मुताबिक, आज शाम को दो एपिसोड की स्क्रीनिंग रखी गई थी। बता दें कि 14 अगस्त को नई दिल्ली में दूरदर्शन के ‘स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ सीरियल के शुभारंभ और स्पेशल स्क्रीनिंग कार्यक्रम हुआ था, जिसमें केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अमित शाह मुख्य अतिथि थे।