DGCA  की नई गाइडलाइन: यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई…

कोविड-19 मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों को नए निर्देश जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि एयरलाइंस को निर्देश जारी किए हैं कि यात्रा के दौरान यात्री ठीक से फेस मास्क पहने हुए हों और उनका सही तरीके से सैनिटाइजेशन किया गया हो। यदि कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो एयरलाइन द्वारा यात्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

कोविड-19 अभी भी मौजूद है
वहीं, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोविड-19 अभी भी बना हुआ है। हम मामलों की संख्या में बदलाव की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं इसलिए हमें सतर्क रहने और एहतियाती खुराक लेने की जरूरत है। कोवैक्सिन और कोविशील्ड के साथ अब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी लगाया जा सकता है।