पिछले 24 घंटे में आए 12,781 नए केस, देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76 हजार के पार हुई

corona update

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटे में 12,781 नए मामले सामने आए हैं, 8,537 मरीज ठीक हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76700 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोराेना संक्रमण से 18 लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 24 हजार 873 हो गया है। वहीं, 12,781 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,09,473 तक पहुंच गई है।

राहत की बात यह है कि इसी समयावधि में मरीजों के काेरोना से ठीक होने का क्रम भी निरंतर बना रहा और इस बीच 8,537 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 4,27,07,900 मरीज कोरोना से पूरी तरह से उबर चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 76700 तक पहुंच चुकी है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 4,226 का इजाफा हुआ है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.18 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.61 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुई हैं। वहीं, आंकड़ों के अनुसार, अब तक 196 करोड़ 18 लाख 66 हजार 707 टीके दिए जा चुके हैं।