पंजाब सरकार 1807 खिलाड़ियों को करेगी सम्मानित, CM मान बांटेंगे 5.94 करोड़ की राशि

पंजाब सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बनाई है। बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) और ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 की शुरुआत के मौके पर राज्य के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए सरकार ने 1807 खिलाड़ियों की एक सूची भी तैयार की है।

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का हुनर तो दिखाया है लेकिन उन्हें राज्य सरकार से कोई सम्मान नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों का मामला संज्ञान में आया है जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। साथ ही खेल मंत्री मीत हेयर ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीते 5 सालों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बतौर इनाम 5.94 करोड़ रुपये की राशि भी बांटेंगे।