पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कुल 2279 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

punjab nominations

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 1348 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसके बाद 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए होने वाले चुनावों के लिए कुल 2279 नामांकन दाखिल किए गए हैं। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. करूणा राजू ने दी।

उनके अनुसार, नामांकन भरने के एक फरवरी को आखिरी दिन 1348 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। दो फरवरी यानि आज नामांकन पत्रों का जांच होगी तथा चार फरवरी तक उम्मीदवार नाम वापिस ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 1805 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था तथा जांच और नाम वापसी के बाद अंतिम संख्या 1145 रह गई थी। इस बार भी 2279 उम्मीदवारों में से कुछ उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं, जबकि कुछ के नामांकन रद भी हो सकते हैं।

वहीं, दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि चार फरवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। उसी दिन स्पष्ट होगा कि पंजाब में कुल कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। इस बार उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने का कारण पार्टियों की ज्यादा संख्या होना है।