पंजाब में कोरोना के आए 6 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 17.03 प्रतिशत हुई

पंजाब में गुरुवार को कोरोना के 6083 नए मामले आए हैं। वहीं 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य की संक्रमण दर 17.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित मोहाली में 914 मिले हैं। अब तक प्रदेश में 16708 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक 17134880 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 642182 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 30384 पहुंच गई है। 460 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

19 की हालत गंभीर होने पर जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। 24 घंटे में हुई कुल छह मौतों में अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला और मोहाली में 1-1 शामिल हैं। मोहाली में 914, पटियाला में 776, अमृतसर में 731, लुधियाना में 670, जालंधर में 514, बठिंडा में 404, गुरदासपुर में 346, पठानकोट में 344, रोपड़ में 214, कपूरथला में 195, फतेहगढ़ साहिब में 189, फिरोजपुर में 115 नए संक्रमित मिले हैं।