हिमाचल में कोरोना के आए 1417 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 8 हजार पार

हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1417 नए लोग संक्रमित हुए है। इससे कोरोना सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8115 पहुंच गया है।

जिला सिरमौर में छह महीने के कोरोना संक्रमित शिशु की मौत हो गई है। इससे मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3871 हो गया है। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी है। गुरुवार को 12320 लोगों के सैंपल लिए है।

वहीं, गुरुवार को एनआईटी के 23 विद्यार्थियों, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एनआईटी में अब तक 300 से अधिक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।