पंजाब में कोरोना के आए 2415 नए मामले, 30 लोगों की मौत

पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 12 जिलों में 30 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2415 नए संक्रमित मिले हैं। 1058 को सांस लेने में परेशानी हो रही है और 102 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी है।

अब तक राज्य में 17253 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में पंजाब की संक्रमण दर 8.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।

पंजाब में अब तक 17819550 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 743532 की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि कुल मिले संक्रमितों में से 702653 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 23626 दर्ज किए गए हैं।

24 घंटे में हुई मौत में सबसे अधिक छह लुधियाना में हुई हैं। इसके अलावा होशियारपुर में 5, गुरदासपुर में 4, जालंधर में 3, मोहाली, एसबीएस नगर, अमृतसर और मुक्तसर में 2-2, फाजिल्का, मोगा, पटियाला और संगरूर में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया है